गाजियाबाद बस में लगी आग। (Photo Credit: News State)
कन्नौज:
कन्नौज में बस हादसे के बाद अब गाजियाबाद में भी बस हादसा देखने को मिला है. गाजियाबाद में देर रात चलती बस में आग लग गई. आग लगने से बस पूरी तरह खाक हो गई. हादसा हापुड़ चुंगी के पास हुआ है. फिलहाल खबर है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक 5 लोग गाड़ी में थे. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj Accident) जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस (Sleeper Bus) और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग करीब 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20-25 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह जल गए थे. मारे गए कई लोगों की हड्डियां भी ठीक से नहीं मिली थी. हादसे के बाद अब फॉरेंसिक टीम DNA टेस्ट के जरिए मृतकों की पहचान करेगी.