/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/police-crime-195-13.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)
दिल्ली से नेपाल जा रही एक बस बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में नेपाल के 27 यात्री घायल हो गए. घायलों को पीजीआई सैफई मे भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात दिल्ली से नेपाल जा रही एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना करहल मैनपुरी क्षेत्र में ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिया शिवरात्रि पर अलर्ट रहने का निर्देश
उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार ड्राइवर, कन्डक्टर सहित 27 यात्री घायल हो गए. बस मे सवार सभी 44 यात्री नेपाल के थे. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. बाकी के यात्री अन्य वाहन से अपने गंतव्य की ओर चले गये.
Source : Bhasha