उत्तर प्रदेश में तीर्थयात्रियों से भरी पलटी बस, 35 घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कोतवाली के भंवरी गांव में तीर्थयात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कोतवाली के भंवरी गांव में तीर्थयात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में तीर्थयात्रियों से भरी पलटी बस, 35 घायल

(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कोतवाली के भंवरी गांव में तीर्थयात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश के विदिशा व सागर के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से इलाहाबाद जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट कोतवाली क्षेत्र के भंवरी गांव में निर्माणाधीन पुलिया तरकहवा के पास गुरुवार सुबह हाईवे पर 64 तीर्थयात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

Advertisment

इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गए. उनकी चीख-पुकार सुन पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

Source : IANS

Uttar Pradesh Accident
Advertisment