logo-image

दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी, 32 यात्री जख्मी

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है. ये इलाका इटावा जिला में पड़ता है. एसएसपी इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी.

Updated on: 20 Aug 2020, 06:36 AM

कन्नौज:

दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही एक यात्री बस आधी रात को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई. इस यात्री बस में 45 यात्री सवार थे. हादसे में बस में सवार परिचालक समेत 32 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन को गंभीर हालत में तिर्वां मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से चोटिल 12 यात्रियों को लखनऊ रवाना कर दिया गया है. बस सवार दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे और चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है. हादसे के बाद से बस चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में सड़कों पर आए 11,863 वाहनों के खिलाफ दिल्ली सरकार ने की कार्रवाई

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है. ये इलाका इटावा जिला में पड़ता है. एसएसपी इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी. आधी रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर सवारी सो रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस तेज रफ्तार में भाग रही थी ने. तभी बस ने बैलेंस खो दिया और पलट गई.

यह भी पढ़ेंः J&K से बुलाई जाएंगी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

बस हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया, जबकि तीन गंभीर घायल परिचालक मनीष, मुस्ताक निवासी लखनऊ और आदित्य श्रीवास्तव निवासी इंद्रा नगर लखनऊ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि 12 अन्य घायलों को दूसरी बस से लखनऊ भेज दिया. बस चालक हादसे के बाद भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है.