उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी, 32 यात्री जख्मी

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है. ये इलाका इटावा जिला में पड़ता है. एसएसपी इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी.

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है. ये इलाका इटावा जिला में पड़ता है. एसएसपी इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Bus Accident

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 32 यात्री जख्मी ( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही एक यात्री बस आधी रात को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई. इस यात्री बस में 45 यात्री सवार थे. हादसे में बस में सवार परिचालक समेत 32 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन को गंभीर हालत में तिर्वां मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से चोटिल 12 यात्रियों को लखनऊ रवाना कर दिया गया है. बस सवार दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे और चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है. हादसे के बाद से बस चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में सड़कों पर आए 11,863 वाहनों के खिलाफ दिल्ली सरकार ने की कार्रवाई

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है. ये इलाका इटावा जिला में पड़ता है. एसएसपी इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी. आधी रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर सवारी सो रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस तेज रफ्तार में भाग रही थी ने. तभी बस ने बैलेंस खो दिया और पलट गई.

यह भी पढ़ेंः J&K से बुलाई जाएंगी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

बस हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया, जबकि तीन गंभीर घायल परिचालक मनीष, मुस्ताक निवासी लखनऊ और आदित्य श्रीवास्तव निवासी इंद्रा नगर लखनऊ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि 12 अन्य घायलों को दूसरी बस से लखनऊ भेज दिया. बस चालक हादसे के बाद भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

bus accident बस हादसा लखनऊ एक्सप्रेस-वे
      
Advertisment