कन्नौज में बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 20 के मरने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मुंबई: सहारा स्टार होटल में आग, डोमेस्टिक एयरपोर्स से सटा है होटल

बस में लगी आग।( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस (Sleeper Bus) और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें जलती हुई बस से जान बचाने के लिए कूदे करीब 10 से 12 लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- NASA ने की चेतावनी, चंद्र ग्रहण के बाद आ रहा है बड़ा धूमकेतु, धरती के लिए बन सकता है खतरा

पुलिस ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामनरेश अग्निहोत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कन्नौज के जिलाधिकारी से दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

यह भी पढ़ें- विरोध के बावजूद देश में CAA लागू, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं. इस बीच कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि 21 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है . उनके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. एसपी कन्नौज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने लखनऊ में कहा कि ऐसा लगता है कि डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और उसके कारण बस में आग लग गई.

यह भी पढ़ें- कन्नौज में बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 20 के मरने की आशंका

कानपुर के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल का कहना है कि बस में 45 लोग सवार थे. 25 लोगों को बस से निकाल लिया गया है. जिनमें से 12 लोगों को मेडिकल कॉलेज तिरवा में भर्ती कराया है और 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 लोग पूरी तरह सुरक्षित थे उन्हें घर भेज दिया गया है. 18-20 लोगों के मरने की आशंका है.

डीजीपी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बचाने की है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके के जाने का निर्देश दिया और घायलों को हर तरह की चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.

Source : Bhasha

hindi news uttar-pradesh-news latest-news Kannauj Bus Accident
      
Advertisment