बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने LLC T10 टूर्नामेंट में जोरदार एंट्री मारी है. इस टीम की फ्रेंचाइजी बैधनाथ ने खरीदी है और सबसे खास बात ये है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस टीम के मेंटर हैं. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में क्रिस गेल ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वे टीम के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं और खिलाड़ियों को अपना अनुभव देंगे.
बुंदेलखंड ब्लास्टर्स की शुरुआत शानदार रही
खास बात ये है कि ‘न्यूज नेशन’ इस टीम के प्रिंसिपल पार्टनर के रूप में जुड़ा हुआ है. बुंदेलखंड ब्लास्टर्स की शुरुआत शानदार रही है और फैंस को उम्मीद है कि ये टीम पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएगी.