काशी के दालमंडी में चलेगा बाबा का बुलडोजर , 80 साल पुराने अतिक्रमण को हटाया जाएगा

काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दालमंड़ी की सड़क को चौड़ा करने की योजना है. इससे यातायात को आसान किया जाएगा. 

काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दालमंड़ी की सड़क को चौड़ा करने की योजना है. इससे यातायात को आसान किया जाएगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
dalmandi varanasi

dalmandi varanasi (social media)

काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता आसान बनाने के लिए वाराणसी के सबसे सकरे बाजार दालमंडी का सड़क को चौड़ा किया जाएगा. इस 8 फीट की सड़क  को 23 फीट तक चौड़ा किया जाएगा. इससे धाम की दूरी 2.5 किमी से घटकर 1 किमी रह जाएगी. इसकी जद में कई प्रमुख बाजार, छोटी-बड़ी करीब 10 हजार दुकानें, आशियाने, व्‍यावसायिक भवन आदि आएंगे.

नगर निगम सर्वेक्षण कर रहा

Advertisment

वाराणसी के दालमंडी की सड़क चौड़ी होगी. इसके लिए नगर निगम सर्वेक्षण कर रहा   है. लगभग 80 साल पुराना अतिक्रमण ध्वस्त होगा इसकी पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी. इसके बाद अभिलेखों में सड़क की चौड़ाई के अनुसार इसे चौड़ा किया जाएगा. यह मुस्लिम बाहुल्य सबसे बड़ा बाजार है. जहां सालों से अतिक्रमण है. शहर में बढ़ते जाम को देखते हुए दालमंडी की सड़क को चौड़ा करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत के बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है. टीम दालमंडी का सर्वेक्षण कर  रही है. इसकी पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी. इसके बाद अभिलेखों में सड़क की चौड़ाई के अनुसार इसे चौड़ा किया जाएगा.

तकरीबन 500 से अधिक दुकानें हैं

इस बाजार में तकरीबन 500 से अधिक दुकानें हैं. दोनों तरफ के दुकानदार तीन-तीन  फीट सड़क को घेर लेते हैं. इसके कारण छह फीट ही सड़क बचती है. ऐसे में चार पहिया गाड़ियां यहां से नहीं गुजर पाती हैं. जबकि मोटरसाइकिल और पैदल जाने वालों  जाम से होकर गुजरना पड़ता है. इस अतिक्रमण को हटाने के बाद बाबा धाम जाना भी आसान हो जाएगा लोग भी चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य को सम्पादित किया जाए. पीएम मोदी और सीएम योगी के होते हुए ही ये संभव है. हालांकि इस बाजार में रहने वाले लोग इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. वे कह रहे हैं कि लोगों को उजाड़ा न जाए पर अतिक्रमण हटाने की बात पर सहमति जताते है. 

Kashivishwanath Kashi varanasi Newsnationlatestnews newsnation kashivishwanath temple history
Advertisment