/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/cm-yogi-51.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Photo Credit : फाइल फोटो)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के लोगों की बात सुनते हुए उन्हें राहत प्रदान की. दरअसल, कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त एवं पुनर्जीवित करने को लेकर सिंचाई विभाग के द्वारा कुछ महीने पहले ही एनजीटी के आदेश के बाद नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हित किया गया. जिसके बाद नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की अधिसूचना 2016 के तहत कार्यवाही की जा रही है. इसे लेकर पंत नगर, रहीम नगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में बुलडोजर चलाकर लाल निशान वाले घरों को ध्वस्त करना था. वहीं, पिछले एक महीने से लोग अपने घरों पर बुलडोजर चलने को लेकर परेशान थे और लगातार सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. वहीं, अपनी मांग को लेकर मंगलवार को लोग सीएम योगी के पास पहुंचे और अपनी बात रखी. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को राहत दी है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Delegates met UP CM Yogi Adityanath regarding action being taken on houses located on the banks of the Kukrail river in Pant Nagar, Khurram Nagar and Akbar Nagar.
A delegate says, "We don't have words to express our happiness...Our houses are… pic.twitter.com/LHvFssmo5c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2024
लखनऊ की इन कॉलोनियों में नहीं चलेगा बुलडोजर
यूपी सरकार की तरफ से इसे लेकर बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर, रहीम नगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के बाद फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है. इसमें निजी भूमि को भी सम्मिलित किया गया है, लेकिन इसे खाली कराने को लेकर ना ही कोई प्रस्ताव है और ना ही इसकी फिलहाल कोई आवश्यकता है. निजी भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त करना विचाराधीन नहीं है. लोगों में इसे लेकर भ्रम और भय फैला है और इसे लेकर जवाबदेही तय की जाएगी. वहीं, सीएम के इस फैसले के बाद लोगों में खुशी की लहर है. उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया और खुशी से पटाखे भी छोड़े.
यह भी पढ़ें- UP Teachers Digital Attendance : योगी सरकार ने शिक्षकों को लेकर लिया बड़ा फैसला, डिजिटल अटेंडेंस पर लगाई रोक
सीएम योगी ने दी बड़ी राहत
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी ने प्रदेश के शिक्षकों को भी बड़ी राहत दी है. दरअसल, शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंट पर रोक लगाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. वहीं, शिक्षकों के भारी विरोध के बाद सीएम ने यह मांग मानते हुए फिलहाल दो महीने तक के लिए ऑलनाइन अटेंडेंस पर रोक लगा दी है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- सीएम योगी ने दी बड़ी राहत
- इन कॉलोनियों में नहीं चलेगा बुलडोजर
- लोगों ने खुशी से छोड़ा पटाखे
Source : News Nation Bureau