logo-image

बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने 28 नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

बुलंदशहर में तनावपूर्ण स्थिति के चलते बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

Updated on: 04 Dec 2018, 12:41 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर जिले में भीड़ द्वारा हमला करने के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया और चार को हिरासत में लिया है. हमले में एक इंस्पेक्टर सहित कुल दो मौतें हुई हैं. प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार, 28 लोगों को नामजद किया गया है जबकि सोमवार की घटना में 60 लोगों को अज्ञात के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बजरंग दल के एक वरिष्ठ नेता योगेश राज को भी नामजद किया गया है, जिन्होंने इससे पहले गौ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस जब भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी, तभी इंस्पेक्टर एस.के. सिंह को सिर में गोली मार दी गई थी, जबकि एक युवक भी मारा गया. भीड़ द्वारा यह हमला गौ हत्या की अफवाह फैलने के बाद किया गया. बुलन्दशहर मामले में चमन, देवेन्द्र औऱ आशीष चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: SI सुरेश कुमार बोले, 300-500 लोगों ने बोला था पुलिस फोर्स पर हमला, 28 नामजद समेत 60 पर FIR

स्याना के स्टेशन हाउस ऑफिसर, जिन्होंने 2015 में गौहत्या से संबंधित दादरी हत्या मामले में एक मुस्लिम शख्स को निशाना बनाए जाने की जांच की थी भीड़ ने उन्हें सामने से गोली मार दी. बुलंदशहर में तनावपूर्ण स्थिति के चलते बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.