बुलंदशहर हिंसा : मृतक सुमित का परिवार 3 दिन से नहीं खा रहा है खाना, FIR से नाम हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान एक स्थानीय युवक सुमित की मौत के बाद उसके परिवार वाले खाना नहीं खा रहे हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बुलंदशहर हिंसा : मृतक सुमित का परिवार 3 दिन से नहीं खा रहा है खाना, FIR से नाम हटाने की मांग

बुलंदशहर हिंसा में मृतक सुमित के परिजन (फोटो : ANI)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान एक स्थानीय युवक सुमित की मौत के बाद उसके परिवार वाले खाना नहीं खा रहे हैं. सुमित के पिता ने बुधवार को कहा कि, 'हम 3 दिनों से बिना भोजन के हैं. अगर हमारी मांग नहीं नहीं मानी गई और एफआईआर से उसका नाम नहीं हटाया गया तब तक हम ऐसे ही रहेंगे, चाहे हम मर क्यों न जाएं.'

Advertisment

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मृतक सुमित के परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया था कि मारे गए युवक सुमित का पोस्टमार्टम हो चुका है. उसके शरीर में गोली पाई गई. इस घटना में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौकशी के शक में हुई हिंसा और बवाल में स्याना थाने के इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या हुई थी. इसी घटना में सुमित की भी मौत हुई थी.

एडीजी आनंद कुमार ने मंगलवार को बताया था कि इस मामले में 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 27 लोग नामजद हैं. इनमें से चार लोगों- चमन, रामबल, आशीष चौहान और सतीश की गिरफ्तारी हुई है.

और पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा : मुख्य आरोपी योगेश राज का वीडियो आया सामने, कहा- मैं घटनास्थल नहीं था मौजूद

एडीजी ने बताया कि एसआईटी घटनास्थल पर पहुंचकर अपना काम कर रही है. ये खुफिया एजेंसी की असफलता है या किसी और की, जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी योगेश राज की तलाश तेजी से हो रही है. उन्होंने स्वीकार किया था कि हिंसा के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी.

बुलंदशहर में हिंसा के दौरान स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में स्याना कोतवाली में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज, भाजपा युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल और विहिप कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी नामजद किया गया है. अभी तक तीनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

और पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा: बजरंग दल ने सीबीआई जांच की मांग की, योगेश राज को सरेंडर करने के लिए कहा

Source : News Nation Bureau

subodh kumar singh Yogesh Raj Bulandshahr violence sumit Bulandshahr Uttar Pradesh Bulandshahr Lynching योगेश राज सुमित बुलंदशहर
      
Advertisment