Bulandshahr bridge collapse: बुलंदशहर में धराशायी हो गया निर्माणाधीन पुल, कोई हताहत नहीं

Bulandshahr News: बुलंदशहर में भयानत हादसे पेश आया है. गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया.

Bulandshahr News: बुलंदशहर में भयानत हादसे पेश आया है. गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Bulandshahr bridge

Bulandshahr bridge( Photo Credit : social media)

Bulandshahr bridge collapse: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भयानक हादसा पेश आया है. जहां गंगा नदी पर बन रहे एक पुल की दो बीम अचानक ढह गईं, जिसके बाद देखते ही देखते पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि, फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जिला मजिस्ट्रेट (DM) सीपी सिंह ने बीम ढहने का कारण तूफान बताया है. मालूम हो कि, ये पुल 83 करोड़ रुपये की लागत से बुलन्दशहर के गजरौला गांव (Gajraula village bridge) से अमरोहा के वीरमपुर गांव तक बनाया जा रहा था. 

Advertisment

इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सेतु निगम की देखरेख में हो रहा था. डीएम ने पुल के लिए निम्न गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री के उपयोग के आरोपों का खंडन किया है.

खबर अपडेट की जा रही है...

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh UP bridge collapse bridge collapse in Bulandshahr bridge collapse in UP
      
Advertisment