/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/11/84-SchoolN.jpg)
थाने पहुंचे छात्र के अभिभावक
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के खुर्जा के अशोका पब्लिक स्कूल में फीस समय पर ना पहुंचने पर एलकेजी छात्र को बंधक बनाने मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमे स्कूल प्रबन्धक का भाई खुर्जा कोतवाली में अविभावक पर फैसला करने का दवाब बनाता नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं ये शख्स थाना प्रभारी को भी दवाब में लेने के लिए, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से कॉल कर सीधे बात कराने की बात कह रहा है। आपको बता दें स्कूल प्रबन्धक का बड़ा भाई आगामी नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी का प्रबल दावेदार बताया जाता है।
दरअसल, रविवार को बुलन्दशहर के खुर्जा में स्तिथ अशोका पब्लिक स्कूल से एक खबर सामने आई थी, जिसमे, एलकेजी के मासूम छात्र की समय पर फीस जमा ना होने पर स्कूल प्रंबन्धक के कहने पर स्कूल में बच्चे को पढ़ाने वाली टीचर ने मासूम को तब तक के लिए क्लासरूम में बन्धक बनाया था जब तक के मासूम के परिजन स्कूल नहीं पहुंचे गए।
अभिभावक ने इसकी लिखित शिकायत खुर्जा कोतवाली में की थी, मामला मीडिया में आया तो पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद बुलन्दशहर की खुर्जा पुलिस ने, स्कूल प्रबन्धक सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं स्कूल प्रबंधक अपने खिलाफ कानूनी कार्यवाही होते देख, आज कुछ कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ फिर थाने पहुंचा और पीड़ित पक्ष को भी थाने बुलाया गया।
वहीं स्कूल प्रबन्धक का भाई कोतवाली पुलिस और अविभावक पर रौब झाड़ने के लिए फोन निकाल यूपी के डिप्टी सीएम से कॉल पर सीधे बात कराने की बात कराने की धमकी देता साफ दिख रहा है।
हालांकि वीडियो में कोतवाल साहब खाकी की गरिमा को बनाए रखते हुए, मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात करते नजर आ रहे हैं।
Source : News Nation Bureau