बुलंदशहर एसएसपी ने एसएसपी दफ्तर में प्रेमी जोड़े की कराई शादी. प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी की शिकायत लेकर आई थी एसएसपी के पास. पीड़िता के मुताबिक तीन साल से था उसका प्रेम प्रसंग, प्रेमी शादी को लेकर कर रहा था बहानेबाजी. एसएसपी के आदेश पर महिला सेल में प्रेमिका और प्रेमी ने पूरी की जयमाला की रस्म. कोर्ट से बुलाये गए वकील से पूरी कराई जा रही कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया. औरैया में तैनात है दूल्हा सिपाही गौरव, दुल्हन है बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र की रहने वाली.
Source : News Nation Bureau