कंधे पर लगे सितारों का रौब झाड़ने के लिए दरोगा ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पीटा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के डीजीपी भले ही लगातार यूपी पुलिस को जनता का मित्र बताते हों. लेकिन पुलिस अपनी वर्दी का रौब दिखाना कम नहीं करती है. हर पुलिस वाला खाकी पहन कर अपने आप में स्पेशल पावर महसूस करता है. अपनी वर्दी के धौस को अपराधियों पर दिखाने के बजाय पुलिस उसे आम जनता पर दिखाती नजर आ रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कंधे पर लगे सितारों का रौब झाड़ने के लिए दरोगा ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पीटा, Video वायरल

सीसटीवी फुटेज की इमेज।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी भले ही लगातार यूपी पुलिस को जनता का मित्र बताते हों. लेकिन पुलिस अपनी वर्दी का रौब दिखाना कम नहीं करती है. हर पुलिस वाला खाकी पहन कर अपने आप में स्पेशल पावर महसूस करता है. अपनी वर्दी के धौस को अपराधियों पर दिखाने के बजाय पुलिस उसे आम जनता पर दिखाती नजर आ रही है.

Advertisment

पुलिस आम लोगों के प्रति कितनी वफादार वह आम लोगों की कितनी मित्र है इसका एक वीडियो बुलंद शहर से आया है. जहां एक दरोगा पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट करता हुआ दिखाई देता है. सीसीटीवी में यह घटना रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा दरोगा आवास विकास चौकी प्रभारी नकुल सिंह हैं.

यह भी पढ़ें- गर्भवती नक्सली को जंगल में छोड़कर चले गए साथी, पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा

जो बुलंदशहर थाना खुर्जा इलाके के आर आर पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने गए थे. लेकिन अपने दरोगा होने के कारण उन्होंने लाइन में अपनी गाड़ी को लगाना मुनासिब नहीं समझा. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने बिना लाइन के दरोगा की गाड़ी में CNG भरने से मना कर दिया. जिसके बाद नकुल सिंह ने अपना आपा खो दिया.

यह भी पढ़ें- देवरिया में उड़ गया प्रियंका गांधी का टेंट, देखें वीडियो

उन्हें यह बात बुरी लग गई कि उनके कंधों पर सितारे चमक रहे हैं फिर भी उन्हें लाइन में लग कर तेल CNG भरवाना पड़ेगा. दरोगा नकुल सिंह ने वहां मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी. हालांकि दरोगा को यह ध्यान नहीं रह गया कि अब समय बदल गया है. हर छोटी-बड़ी जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है.

सीसीटीवी कैमरे में दरोगा की यह हरकर रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद उनका वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को कोई जवाब देता नहीं बन रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुर्जा के क्षेत्राधिकारी को इस वीडियो की जांच सौंपी है.

HIGHLIGHTS

  • लाइन में न लगने के कारण पंप ने सीएनजी नहीं भरी थी
  • दरोगा ने एक के बाद एक जड़े कई थप्पड़
nakul singh Bulandshahr Police fight Bulandshahr Petrol pump Bulandshahr Police Bulandshahr News up-police
      
Advertisment