बुलंदशहर : गोकशी मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ NSA लगाया गया

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले महीने 3 दिसंबर को गोकशी मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले महीने 3 दिसंबर को गोकशी मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बुलंदशहर : गोकशी मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ NSA लगाया गया

बुलंदशहर हिंसा (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले महीने 3 दिसंबर को गोकशी मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बता दें कि इसी गोकशी के शक में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित की हत्या हुई थी. 10 जनवरी को हिंसा में भीड़ को भड़काने मामले में मुख्य आरोपी में भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के पूर्व नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल को एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने गिरफ्तार किया था.

Advertisment

इस हिंसा मामले में 50 आरोपी फरार चल रहे हैं और सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शिखर अग्रवाल से पहले 3 जनवरी को बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था जो मुख्य आरोपियों में शामिल है.

बता दें कि शिखर अग्रवाल और योगेश राज पर भीड़ को बवाल के लिए भड़काने का आरोप है. बवाल के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. बवाल के बाद एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देने के बाद शिखर अग्रवाल चर्चा में आया था. इंटरव्यू में बवाल के लिए शिखर ने पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए खुद को बेकसूर बताया था.

बवाल से कुछ माह पहले ही शिखर भाजयुमो का स्याना नगराध्यक्ष बना था और बवाल में नाजमदगी के बाद संगठन ने उसको पद से हटा दिया गया था.

और पढ़ें : यूपी एनकाउंटर मामले में SC ने योगी सरकार को दिया नोटिस, 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि बीते 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी को लेकर हिंसा हुई थी. हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.

इस मामले में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) सुभाष चंद्र ने 27 नामजद और 50-60 अज्ञात के खिलाफ स्याना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में अभी तक 35 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

up-police उत्तर प्रदेश Bulandshahr NSA National Security Act बुलंदशहर Bulandshahr violence subodh kumar singh Cow Slaughtering Slaughtering गोकशी
      
Advertisment