Advertisment

UP Crime: बुलंदशहर में ऑनर किलिंग, बहन की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने जा रहे थे दो भाई, अचानक...

Bulandshahr Crime: बुलंदशहर से बेहद हैरान करने देन वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने मिलकर अपनी बहन को जान से मार डाला. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने जा ही रहे थे कि अचानक...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bulandshahr Crime
Advertisment

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रिश्तों का गला घोंट दिया गया. यहां दो भाई अपनी ही बहन के खून के प्यासे हो गए. आरोपियों ने गला घोंटकर पहले हत्या की फिर लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगाने के लिए निकल गए. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात थाना छतारी इलाके की बताई जा रही है. 

दरअसल, यहां गुरुवार तड़के दो युवक बोरे में शव को भरकर बाइक से फेंकने जा रहे थे. दोनों काली नदी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक गश्त पर लगी पुलिस की नजर उनपर पड़ गई. बोरे को देखकर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने बोरा खुलवाया तो हक्के-बक्के रह गए.  क्योंकि बोरे के अंदर युवती की लाश थी. पूछताछ में पता चला कि ये डेड बॉडी उन दोनों आरोपियों की बहन की है. 

इसलिए ले ली जान

पकड़े गए दोनों भाइयों ने बताया कि उनकी बहन अपनी मर्जी से एक युवक से शादी करना चाहती थी. घरवाले इसके विरोध में थे. उन्होंने कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी. आखिर में दोनों भाइयों ने मिलकर देर रात उसका गला दबा दिया. जब युवती की मौत हो गई तो शव को बोरे में भर दिया और उसे बाइक पर रखकर नदी में फेंकने चल दिए. लेकिन गश्त करते पुलिसकर्मियों की नजर उनपर पड़ गई और वे पकड़े गए.   

यह भी पढ़ें: UP: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे गंदे मैसेज, रास्ते में की छेड़छाड़, दो समुदाय आमने-सामने, भारी पुलिसबल तैनात

हिरासत में दोनों भाई

वहीं इस मामले में SP देहात, रोहित मिश्रा ने बताया कि आज सुबह बोरी लिए बाइक सवार दो युवक जा रहे थे. शक के अनुसार पुलिस ने दोनों को रोककर जब बोरी खुलवाई तो सभी हैरान रह गए. बोरी के अंदर एक 22 साल की लड़की शव है. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि यह उनकी बहन की लाश है. लड़की अपनी मर्जी से शादी करना चाह रही थी, इसपर विवाद हुआ और दोनों भाईयों ने बहन की हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी में ठिकाने लगाने की फिराक में थे. फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Honor Killing Case honor killing
Advertisment
Advertisment
Advertisment