बुलंदशहर: स्कूल के शौचालय में लगवा दी महात्मा गांधी और अशोक चक्र वाली टाइल्स

बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली के इछावरी गांव में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल के सरकारी शौचालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो वाली टाइल्स लगवा दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बुलंदशहर: स्कूल के शौचालय में लगवा दी महात्मा गांधी और अशोक चक्र वाली टाइल्स

टायलेट में लगवाया गया टाइल्स.

बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली के इछावरी गांव में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल के सरकारी शौचालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो वाली टाइल्स लगवा दी. इतना ही नहीं राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय चिन्ह (अशोक चक्र) की टाइल्स को भी शौचालय में उल्टा लगवा दिया गया. लोगों ने जब देखा तो इसका विरोध किया. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के अपमान से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने थाना और तहसील में इसकी शिकायत की. एसडीएम डिबाई ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. शिकायत के बाद प्रधान ने टाइलों को तुड़वाया.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

tiles Bulandshahr mahatma gandhi tiles in toilet Bulandshahr Mahatma gandhi Ahok Stambha Ashok Chakra Bulandshahr News
      
Advertisment