logo-image

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी बोलीं, 'मेरी और मेरे बच्चों की हो सकती है हत्या'

बुलंदशहर (Bulandshahar) के स्याना कोतवाली में 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा के सात आरोपी जेल से बाहर आए. आरोपियों को जमानत मिलने के बाद बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (Inspector Subodh Kumar) की पत्नी रजनी सिंह ने सोमवार को एक निजी चैनल से बात चीत में गंभीर आरोप लगाए.

Updated on: 27 Aug 2019, 08:22 AM

लखनऊ:

बुलंदशहर (Bulandshahar) के स्याना कोतवाली में 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा के सात आरोपी जेल से बाहर आए. आरोपियों को जमानत मिलने के बाद बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (Inspector Subodh Kumar) की पत्नी रजनी सिंह ने सोमवार को एक निजी चैनल से बात चीत में गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें- प्रोटीन बढ़ाने की कर लीजिए तैयारी, UP की मंडी में दालों का दाम गिरा, देखें नया रेट 

उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार धमकी भरे फोन कॉल मिले हैं. रजनी ने कहा कि सभी सातों आरोपी जेल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों की हत्या करवाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को इन आरोपियों की जमानत निरस्त कर देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की दिल्ली इकाई भंग की

जब आरोपी जेल से छूट कर आए तो उनका स्वागत माला पहना कर किया गया. इस पर सुबोध की पत्नी ने कहा है कि 'मैं खुद इस बात की शिकायत सीएम से करुंगी'. रजनी ने कहा कि मेरे पति देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए और आरोपियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 12 वरिष्ठ आईपीएस के तबादले, देखें लिस्ट

सुबोध की पत्नी ने कहा कि आरोपियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की. आरोपियों का फूल माला पहना कर किए गए स्वागत पर सियासत शुरु हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस मामले पर विपक्ष को नसीहत दे डाली है.

यह भी पढ़ें- जेल में नया कुर्ता-पजामा नहीं मिला तो शख्स ने अपनी पत्नी कहा-तलाक,तलाक और तलाक 

उन्होंने कहा कि विपक्ष राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. जो उसे नहीं करना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर किसी का स्वागत जेल से आने के बाद उसके समर्थक कर रहे हैं तो इसमें विपक्ष या बीजेपी का कुछ भी लेना देना नहीं है.