/newsnation/media/media_files/2025/02/01/miMSPvt1v4dlngFiLSr1.jpg)
Budget for UP 2025 Photograph: (social)
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को केंद्रीय बजट पेश किया. ऐसे में उम्मीद लगाए बैठे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. इस बजट में प्रदेश को जबरदस्त फायदा हो सकता है, जिसमें छात्रों, किसानों से लेकर दलित महिला समेत आम जनता पर फोकस किया है. रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बजट 2025 में सरकार ने कुल 1.5 लाख करोड़ रुपयों का राज्यों के विकास के लिए आवंटन किया है. इनमें सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश की झोली में गई है. आइए जानते हैं कि कैसे इस बजट से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर.
10 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि इस बजट से यूपी के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रदेश में सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को आयकर सीमा से बाहर रखा गया है. यहां अकेले केंद्रीय करों व शुल्कों से प्रदेश के हिस्से में 2.55 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में इस साल के लिए बजट में आवंटित 2.23 लाख करोड़ रुपये से 32 हजार करोड़ रुपये अधिक है.
यूपी को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
- युवाओं के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंट आफ स्किलिंग तथा एक्सीलेंस इन एआई
- अटल टिकरिंग लैब्स सहित ग्रामीण प्राथमिक व सेकेंडरी स्कूलों में ब्राडबैंड सुविधा
- सभी जिला अस्पतालों में तीन वर्षों के अंदर डे केयर कैंसर सेंटर
- किसान क्रेडिट कार्ड सीमा में तीन लाख से 5 लाख तक इजाफा
- 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का फायदा
पर्यटन क्षेत्र को भी मिला लाभ
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को भी बजट में शामिल किया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में साल दर साल तेजी से इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में न सिर्फ धार्मिक, आध्यात्मिक बल्कि ईको टूरिज्म भी तेजी से विस्तार कर रहा है. प्रदेश में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने, मथुरा, प्रयागराज, चित्रकूट, नैमिषारण्य, कुशीनगर, आगरा आदि धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों के विकास के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल आया है. वर्ष 2023 में जहां कुल 48 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक उत्तर प्रदेश आए वहीं वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 65 करोड़ हो गई है. इसमें भी विदेशी पर्यटकों की संख्या 16 लाख से 22 लाख देखने को मिली है.