/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/chandra-shekhar-aazad-49.jpg)
चंद्र शेखर आज़ाद( Photo Credit : News Nation )
Chandr Shekhar Azad News: उत्तर प्रदेश स्थित नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ''निर्मला सीतारमण ने बहुत हिम्मत के साथ बजट पढ़ा है, हम इसके लिए उन्हें बधाई दे सकते हैं, लेकिन बजट में कुछ भी नहीं है.'' चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि बजट पढ़ते समय वित्त मंत्री की हिम्मत काबिले तारीफ है, पर बजट के अंदर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है. उनके अनुसार, यह बजट सिर्फ एक दिखावा है. उन्होंने कहा, ''युवाओं के लिए इंटर्नशिप की बात की गई है, लेकिन रोजगार का कोई जिक्र नहीं है. घरेलू महिलाओं की संख्या कामकाजी महिलाओं से ज्यादा है पर उनके लिए भी कोई राहत नहीं है. महंगाई पर भी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे उनके लिए रसोई चलाना मुश्किल हो जाएगा.''
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर आज़ाद समाज पार्टी - कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "...उम्मीद थी कि बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं, नौजवानों और किसानों पर बात की जाएगी... बेरोजगारों को और बेरोजगार करने का इंतजाम किया गया है... महंगाई पर कोई लगाम नहीं… pic.twitter.com/2C5mZZ1lWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2024: क्या हुआ महंगा और सस्ता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. इस बजट पर पूरे देश की उम्मीदें टिकी हुई थीं. बतौर वित्त मंत्री यह उनका सातवां बजट था. वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं के दाम बढ़ाए, तो कई के दाम घटा दिए. बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा, ''बीजेपी द्वारा तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक है. देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. वैश्विक स्तर पर महंगाई का असर पड़ रहा है, लेकिन भारत में महंगाई नियंत्रण में है.''
आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है. कैंसर की दवाओं की कीमतों में कटौती की गई है, जबकि मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर सीमा शुल्क में 12 फीसद तक की कटौती की गई है. सोना-चांदी के आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में 6 फीसद की कटौती की गई है. लेदर और फुटवियर में भी कस्टम ड्यूटी की कटौती की गई है.
चिकित्सा उपकरणों और अन्य वस्तुओं की कीमतों में कटौती
वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के दाम भी कम कर दिए गए हैं. ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट्स के निर्माण में उपयोग के लिए सभी प्रकार की पॉलीथीन पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया गया है. आर्टिफीशियल अंगों के निर्माण में उपयोग आने वाले विशेष ग्रेड स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम मिश्र धातु, कोबाल्ट-क्रोम मिश्र धातु और सभी प्रकार की पॉलीथीन पर भी शुल्क घटाकर शून्य कर दिया गया है.
बहरहाल, कुल मिलाकर बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई वस्तुओं की कीमतों में कमी की घोषणा की है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी, लेकिन चंद्रशेखर आजाद की नजर में यह बजट सिर्फ एक दिखावा है और इससे युवाओं और घरेलू महिलाओं की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं होगा.
HIGHLIGHTS
- नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की वित्त मंत्री की तारीफ
- जानें बजट 2024 में क्या हुआ महंगा और सस्ता
- चिकित्सा उपकरणों और अन्य वस्तुओं की कीमतों में हुई कटौती
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us