logo-image

मायावती की मोदी और योगी को नसीहत, कहा- अच्छे दिन लाने का ईमानदार प्रयास करें

मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नसीहत दी।

Updated on: 01 Mar 2018, 11:32 PM

लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नसीहत दी। 

मायावती ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशियां और मुस्कान लाने के लिए बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को सही व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है।

अपने शुभकामना संदेश में बसपा प्रमुख ने कहा कि समस्त देशवासियों को होली त्योहार के शुभ अवसर पर दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं!

उन्होंने कहा कि रंगों व उमंगों के त्योहार होली को सादगी, आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द व सद्भावना के साथ मनाकर लोगों को होली की खुशियों को दोगुना करने का प्रयास करना चाहिए।

मायावती ने इस मौके पर कुदरत से भी प्रार्थना है कि वह गरीबों, बेरोजगारों व अन्य अति-जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाकर उनके जीवन में मुस्कान लाए।

साथ ही कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार को भी सही व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है।

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, भड़क सकती है स्थिति