मायावती की मोदी और योगी को नसीहत, कहा- अच्छे दिन लाने का ईमानदार प्रयास करें

मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नसीहत दी।

मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नसीहत दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मायावती की मोदी और योगी को नसीहत, कहा- अच्छे दिन लाने का ईमानदार प्रयास करें

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (IANS)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नसीहत दी। 

Advertisment

मायावती ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशियां और मुस्कान लाने के लिए बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को सही व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है।

अपने शुभकामना संदेश में बसपा प्रमुख ने कहा कि समस्त देशवासियों को होली त्योहार के शुभ अवसर पर दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं!

उन्होंने कहा कि रंगों व उमंगों के त्योहार होली को सादगी, आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द व सद्भावना के साथ मनाकर लोगों को होली की खुशियों को दोगुना करने का प्रयास करना चाहिए।

मायावती ने इस मौके पर कुदरत से भी प्रार्थना है कि वह गरीबों, बेरोजगारों व अन्य अति-जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाकर उनके जीवन में मुस्कान लाए।

साथ ही कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार को भी सही व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है।

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, भड़क सकती है स्थिति

Source : IANS

Narendra Modi Yogi Adityanath mayawati
Advertisment