/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/24/60-BSP.jpg)
आजमगढ़ में मायावती की रैली
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को आजमगढ़ के रानी की सराय चेक पोस्ट के पास विशाल मैदान पर एक रैली को संबोधित कर रही हैं।
बसपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी के मुताबिक, यह रैली बीजेपी की कथित गरीब, मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए आजमगढ़, गोरखपुर व वाराणसी मंडलस्तरीय हो रही है।
इस मौके पर मायावती ने कहा, 'जबसे केन्द्र और यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकार बनी है, उस वक्त से आरएसएस की विचारधारा को लागू करने का काम जारी है। बीजेपी हिन्दुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है।'
यह भी पढ़ें : NIA ने टेरर फंडिंग मामले में आतंकी सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद को किया गिरफ्तार
सहारनपुर हिंसा का जिक्र करते हुये मायावती ने कहा,'बीजेपी दलित और मुसलमानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। शब्बीर पर गांव में जब दलितों का उत्पीड़न हुआ, मैंने जब मुद्दे को राज्यसभा में रखने की कोशिश की, तब सरकार के मंत्री और सांसदों ने मुझे बोलने नहीं दिया। इसी कारण मैंने दलितों के हित के लिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।'
मायावती ने कहा, बीजेपी ने यूपी चुनाव ईवीएम में गड़बड़ी करके जीता है। बीजेपी के लोग मेरी तरफ से उठाए गए कदमों से काफी परेशान हैं।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों में हार के बाद मायावती की यह प्रदेश में दूसरी मंडलीय रैली है। मायावती की इस रैली में 11 जिले के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी 'स्कैम ऑफ सेंचुरी', 8 नवंबर को 18 विपक्षी दल मनाएंगे काला दिवस- कांग्रेस
Source : News Nation Bureau