बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर जमकर निशाना साधा। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार का 500 और 1000 रुपये के नोटों के बंद करने का फैसला तानाशाही भरा है।
मायावती ने कहा कि इस तानाशाही और अहंकार का जवाब जनता सरकार को देगी। सरकार ने जनता की परेशानियों की अनदेखी की है। वहीं इस फैसले से लोगों को होने वाली दिक्कत पर उन्होंने जवाब दिया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस फैसले की कमीयों को दूर करना चाहिए।
नरेंद्र मोदी सरकार के 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि इस फैसले से आम आदमी को कोई परेशानी नहीं होगी। इस फैसले के पीछे सरकार का मकसद आतंकवादियों को फंडिंग तथा हवाला कारोबार पर शिंकजा कसना था।
500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैन किये जाने के बाद गुरुवार से पुराने नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैकों की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की परेशानी ग्राहकों को न हो। सभी बैंकों में इस बात की कोशिश की जा रही है कि नोट्स की कमी न आने पाए।
Source : News Nation Bureau