BSP Mega Rally: ‘ऐसा लग रहा है कि मायावती पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने वाली है’, रैली में भारी भीड़ देख बोले आकाश आनंद

BSP Mega Rally: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा ने बड़ी रैली का आयोजन किया. रैली को मायावती ने संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ गिनाई.

BSP Mega Rally: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा ने बड़ी रैली का आयोजन किया. रैली को मायावती ने संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ गिनाई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BSP Mega Rally in Lucknow Mayawati Akash Anand Kanshiram death anniversary

BSP Mega Rally

BSP Mega Rally: मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो काशीराम के सम्मान में विशाल स्मारक स्थल बनाया गया था. उसी वक्त हमारी सरकार ने व्यवस्था की थी कि यहां आने वाले लोगों से टिकटें ली जाएंगी और टिकटों के पैसों का इस्तेमाल पार्क और स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया जाएगा. लेकिन पूर्व सरकारों ने टिकट के पैसों को दबा लिया, एक भी पैसा खर्च नहीं किया. इन स्थलों की हालत खराब हो गई. इस वजह से मैंने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी और कहा कि टिकटों के बिकने से इकट्ठे हुए पैसों का इस्तेमाल स्थलों के रखरखाव में खर्च किए जाएं. उन्होंने इसकी जांच की और हमसे वादा किया कि टिकटों की बिक्री से इकट्ठे हुए पैसों का इस्तेमाल हम स्थलों के रखरखाव पर ही खर्च करेंगे. 

Advertisment

मैंने जनहित वाली योजनाएं शुरू की

मायावती ने कहा कि मेरी सरकार ने अलीगढ़ मंडल के कासगंज के नाम से एक अलग जिला बनाया और इस जिले का नाम काशीराम जी नगर रखा था लेकिन जैसे ही सपा सत्ता में आई, उन्होंने जिले का नाम बदल दिया. अपनी सरकार के दौरान, मैंने जनहित की बहुत सारी योजनाएं शुरू की, जिससे लोगों का भला हुआ. लेकिन सत्ता में आते ही सपा ने सारी बड़ी योजनाएं बंद कर दी.  

मायावती बोलीं- भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

मायावती ने कहा कि आप लोगों को पता है कि बसपा के संस्थापक कांशीराम की आज पुण्यतिथि है. आज के दिन ही लंबी बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था बावजूद इसके हमारे बीच वे हमेशा अमर रहेंगे. आज उनके लिए आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे हैं. आप लोगों ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 

2027 में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. उन्होंने साफ किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल के साथ गठबधन नहीं करेगी. बता दें कि इससे पहले मायावती समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुकी हैं. 

आकाश आनंद बने पार्टी के उपाध्यक्ष

सभा में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि आकाश मोमेंट से जुड़ गए हैं, जो पार्टी के लिए शुभ है. आकाश मेरे निर्देशों का पालन करेंगे. जैसे काशीराम ने मुझे आगे बढ़ाया, ठीक वैसे ही आकाश को आगे बढ़ाने का मैंने फैसला किया है. हर हाल में आपको इनका साथ देना है. मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर आकाश को पार्टी का जिम्मा दे रही हूं.  

पांचवी बार सत्ता में आने वाली है बहनजी

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि आप लोगों का जोश देखकर ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में पांचवी बार मायावती अकेले अपने दम पर सरकार बनाने वाली है. उत्तर प्रदेश की जनता को इसकी आवश्यकता है. 

mayawati BSP bsp rally
Advertisment