यूपी के बिजनौर में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता हाजी अहसान और उनके भतीजे शादाब की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात 3 बजे की है. बिजनौर के एसपी ने बताया कि हाजी अहसान और शादाब पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई. जब वह अपने भतीजे के साथ दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में थे. प्रथम दृष्टया यह दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है. इस मामले की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि हमलावर गोली मारकर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद घायल बीएसपी नेता और उनके भतीजे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.