logo-image

UP में SP-BJP की मिलीभगत जगजाहिर, हिंदू-मुस्लिम से हुआ नुकसान: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर सपा-भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा, 'यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधानसभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय व आतंक का माहौल बनाया...

Updated on: 29 Mar 2022, 01:32 PM

highlights

  • मायावती ने सपा-भाजपा पर बोला हमला
  • हिंदू-मुस्लिम करने में सफल रही ये दोनों पार्टियां
  • बीएसपी को यूपी चुनाव में मिली सिर्फ एक सीट पर जीत

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election Result 2022) में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार मिली. इस हार को लेकर बसपा सुप्रीम मायावती ने अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियों की मिली भगत थी, जिसकी वजह से चुनाव को हिंदू-मुस्लिम किया गया. इस चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मामला उठाकर समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों में डर फैलाया और उनके एकतरफा वोट हासिल करने की कोशिश की. जो भाजपा के पक्ष में गया. मायावती ने जनता को चेताते हुए कहा कि आम जनता हिंदू-मुसलमान से ऊपर उठकर अगर वोट करे, तो भाजपा को हराना बिल्कुल भी कठिन नहीं है. बता दें कि यूपी चुनाव 2022 के रिजल्ट में बीएसपी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी. 

मायावती ने ट्विटर पर बोला हमला

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर लिखा, 'यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधानसभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव.'

यूपी चुनाव 2022 में बसपा को मिली सिर्फ एक सीट पर जीत

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के रिजल्ट को लेकर मायावती पहले भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीतकर इतिहास रचा. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 202 सीटों का था. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन के खाते में 125 सीटें गई. वहीं बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट पर उमा शंकर सिंह ने बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की.