यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर मायावती का योगी सरकार पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर घेरा हैं. उन्होंने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर घेरा हैं. उन्होंने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
mayawati

Mayawati( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर घेरा हैं. उन्होंने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा,  उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या व जुर्म के शिकार हो रहे हैं. आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है.

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, 'यूपी में सरकार की बदहाली का हाल ये है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल के बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.'

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment