/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/41-Mayawati.jpg)
मायावती (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह साइकिल से ज्यादा हाथी का प्रचार कर रहे हैं।
मऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, 'बबुआ (अखिलेश) भी आज कल हाथी का प्रचार ज्यादा करता है और साइकिल का कम।'
मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश को खराब कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीएसपी अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरक्षण से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
मायावती ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है की बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनती है तो बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनावी वादों में से एक तिहाई वादे भी पूरे नहीं किये हैं।'
और पढ़ें: साक्षी महाराज, कहा- कोई भी धर्म हो सभी का दाह संस्कार होना चाहिये
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau