यूपी सरकार पर मायावती का वार, कहा-मुसलमानों का हो रहा उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश की सियासत में जाति का मुद्दा फिर गर्माता जा रहा है. योगी सरकार पर जाति विशेष के लोगों के उत्पीड़न की बात लगातार सामने आ रही है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने पूर्व की सपा सरकार के साथ ही यूपी सरकार को घेरते हुए उनपर जोरदार हम

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
mayawati

BSP Chief Mayawati ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तर प्रदेश की सियासत में जाति का मुद्दा फिर गर्माता जा रहा है. योगी सरकार पर जाति विशेष के लोगों के उत्पीड़न की बात लगातार सामने आ रही है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने पूर्व की सपा सरकार के साथ ही यूपी सरकार को घेरते हुए उनपर जोरदार हमला बोला हैं. उन्होंने कहा, 'सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान बीजेपी सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है. इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दुःखद.'

Advertisment

मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा , 'साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों और गुरुओं की मूर्ती तोड़ी गई और उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गए.'

ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान बीजेपी सरकार भी चल रही है. अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय. सरकार इस मामले में उचित कदम उठाए. बीएसपी की यह मांग.'

Source : News Nation Bureau

बीएसपी BSP यूपी सरकार Muslims mayawati Up government मुस्लिम SP एसपी सीएम योगी आदित्यनाथ मायावती UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment