राष्ट्र कथा में बृजभूषण शरण सिंह के छलके आंसू, रितेश्वर महाराज का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

दबदबे का जिक्र किया तो यह सुनकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर आंखों से आंसू झलक पड़े, राष्ट्र कथा में सदगुरु रितेश्‍वर महाराज ने अपने संबोधन में सांसद की तारीफ की

दबदबे का जिक्र किया तो यह सुनकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर आंखों से आंसू झलक पड़े, राष्ट्र कथा में सदगुरु रितेश्‍वर महाराज ने अपने संबोधन में सांसद की तारीफ की

author-image
Mohit Saxena
New Update
venezuela

venezuela

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज यानि रविवार को कथा के दूसरे दिन सद्गुरु रितेश्वर महाराज की  ओर से पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इसके बाद उन्होंने बच्चों को राम संदेश दिया. इसमें दबदबे का जिक्र किया तो यह सुनकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर आंखों से आंसू झलक पड़े. इस दौरान पूर्व सांसद घंटो रोते हुए दिखाई दिए. काफी भीड़ यहां पर माजूद थी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गोंडा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हमेशा से विवादों में रहे हैं.  

Advertisment

दबदबा शब्द सुर्खियों में रहा 

बृजभूषण शरण सिंह के साथ दबदबा शब्द सुर्खियों में रहा है. राष्ट्र कथा में सदगुरु रितेश्‍वर महाराज ने नंदिनी निकेतन में कथा के दौरान कहा कि इस अवध क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश में, भारत में, गोंडा में जब कहते हो 'दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा', तो यहां इसका बाप यहां पर बैठा है. इसका भी दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा. इस शब्द को सुनते ही बृजभूषण फूट-फूटकर रोने लगे. 

ऐसे ही चलता रहेगा प्रोग्राम

रितेश्‍वर महाराज ने कहा कि हमने भारत वर्ष की इस चोटी पर आज तक कभी किसी से बिना विचार किए मां भारती के लिए राम के लिए कृष्ण के लिए हनुमान के उन आचरणों को प्रकाशित करते हुए 52 वर्ष की आयु हो गई, पर एक व्यक्ति खड़ा होकर ये नहीं कहेगा कि तुमको हमने पैसे दिए और तुमने कथा दी. भगवान जाने कैसे चलता है, भगवान ही चलाते हैं और ऐसे ही चलता रहेगा प्रोग्राम.

सारी जवानी को न्योछावर कर दिया

उन्‍होंने कहा कि राष्ट्र कथा करने का अधिकार उन्हीं को होना चाहिए जो राम पर और राष्ट्र पर पूर्ण    रूप से न्योछावर रहे. उन्होंने अपनी सारी जवानी को न्योछावर कर दिया. अपनी वाणी न्योछावर कर   दें, अपनी जवानी, अपनी जिंदगानी सारी न्योछावर कर दें. उन्‍होंने कहा कि जो यह कर सकता है,  वही राष्ट्र की एकता और अखंडता को जोड़ सकेगा. हम सौभाग्यशाली हैं.

UP News
Advertisment