New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/uttarakhandaccident-88-5-67.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ में यूपी पुलिस का एक दरोगा दो युवकों की जान का दुश्मन बन गया. मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक दरोगा ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपनी कार से रौंद दिया. इतना ही नहीं स्कूटी गाड़ी में फंसकर कई किलोमीटर तक खिंचती चली गई.
Advertisment
दरोगा की गाड़ी तभी रुकी जब वह खुद एक डिवाइडर से जाकर टकरा गई. डिवाइडर से गाड़ी के टकराने के बाद दरोगा गाड़ी छोड़कर भागने लगा. लेकिन काकोरी पुलिस की तेजी के चलते उसे पकड़ लिया गया. स्कूटी सवार दोनों युवकों को सीएससी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. युवकों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसे कब्जे में ले लिया गया है.
Source : News Nation Bureau
malihabad
accident news
Lucknow Police
scooty accident
sub-inspector
up-police
Accident
Lucknow News