/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/27/kgmu-41.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : KGMU Twitter)
ब्रेन डेड घोषित किशोरी के लीवर को प्रत्यारोपित कर डॉक्टरों ने 58 वर्षीय मरीज को नई जिंदगी दी. सांस लेने में तकलीफ होने पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती 18 वर्षीय एकता पांडे को दिवाली पर ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया था. डॉक्टरों के समझाने पर एकता के माता-पिता ने एकता के अंगों को दान करने पर अपनी सहमति दी. केजीएमयू के डॉक्टरों ने अथक परीश्रम कर एकता के लीवर को मरीज अशोक गोयल को प्रत्यारोपित कर दिया. इस कठिन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए केजीएमयू के 40 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने दिवाली की छुट्टी भी नहीं ली. प्रक्रिया संपन्न होने के बाद डॉक्टरों ने जश्न मनाया.
(source : IANS)( Photo Credit : KGMU Twitter)