'बीएसपी की सरकार में ब्राह्मणों को मिला मान-सम्मान', अपने जन्मदिन पर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही है. इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही है. इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
BSP Supremo Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती Photograph: (ANI)

Mayawati Birthday: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया. जिससे राज्य के सर्वसमाज विशेषकर गरीबों, मजदूरी, बेरोजगारों, किसानों, कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों और अन्य मेहनतकश लोगों के साथ दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, मुस्लिम एवं धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों की स्थिति में भी काफी सुधार आया.

Advertisment

बसपा की योजनाओं की नकल करने का लगाया आरोप

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनमें से कुछ योजनाओं की नकल कर के केंद्र और राज्यों की सरकारों ने उनका नाम या उसमें कुछ बदलाव कर के इन्हें चला भी रही हैं. पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि ये भी सही है कि इनके प्रति उनकी सोच और नीयत सही नहीं है. जिसके चलते इन योजनाओं से लोगों को कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, हमारी पार्टी की सरकार ने लोगों के हित और कल्याण के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की. जिनसे उन्हें काफी लाभ पहुंचा.

बसपा ने उपेक्षित वर्गों में जन्मे महापुरुषों को दिया सम्मान- मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि, इन योजनाओं के चलते लोगों में आज भी बसपा में आस्था है. इसीलिए हर वर्ष की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन देशभर में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके लिए बसपा प्रमुख ने पार्टी के सभी समर्थकों का आभार जताया. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने देश में समय-समय पर दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों में जन्मे हमारे महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों में खासकर ज्योतिबा फुले, क्षत्रपति शाहूजी महाराज, नारायणा गुरु, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम को भी अलग-अलग स्तर पर पूरा सम्मान दिया है.

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, इन सभी महापुरुषों के नाम से अनेक भव्य और ऐतिहासिक स्थल बनाए गए हैं और उनकी विशाल प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जनहित में अनेक पार्क और उद्यान आदि भी बनाए गए हैं. साथ ही इनके नाम पर कई जिले और जनहित की योजनाएं भी शुरू की गई हैं.

ब्राह्मण वर्ग को लेकर क्या बोलीं मायावती?

मायावती ने कहा राज्य में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा हो रही है. जबकि हमारी पार्टी ने अन्य वर्गों की तरह ब्राह्मण समाज को भी उचित भागेदारी दी है. साथ ही इनके ऊपर किसी भी प्रकार का अन्याय या अत्याचार नहीं होने दिया है. जिसे ध्यान में रखते हुए ब्रह्मण समाज को भी दूसरी पार्टियों से बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि वैसे भी अब ब्राह्मण समाज को किसी का भी चोखा-बाटी का आदि होना चाहिए, और नाही उन्हें किसी की धमकी से डरने वाले हैं, बल्कि उन्हें हर स्तर पर मान सम्मान चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की चाहत बीएसपी की सरकार में ही पूरी हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: कैमूर में मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- रिजर्वेशन खत्म करने की हो रही साजिश

mayawati mayawati birthday
Advertisment