योगी सरकार को चुनौती! नोएडा में लगातार दूसरे दिन मिली फर्जी बम की सूचना

नोएडा के छिजारसी कट के पास बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने समय पर डिफ्यूज कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

गणतंत्र दिवस से पहले दहशत फैलाने की साजिश, नोएडा में मिली बम जैसी चीज( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा में बम की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक नोएडा के छिजारसी कट के पास बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने जांच की तो वह फर्जी बम पाया गया.

Advertisment

छिजारसी कट के पास मिले बम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस (Police) ने पूरे इलाके को खाली करवाकर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद विस्फोटक को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

इस पूरे मामले में नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि छिजारसी कट के पास मिला बम नकली था. कमिश्नर ने कहा कि उसमें किसी भी प्रकार का डेटोनेटर या विस्फोटक नहीं था. वह केवल दिखने में बम जैसा लग रहा था.

गुरुवार को ही नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में बम होने की सूचना दी गई थी. जांच के बाद यह सूचना भी गलत पाई गई थी. 26 जनवरी के ठीक पहले यह दूसरी बार है जब नोएडा पुलिस को बम की झूठी अफवाहों से जूझना पड़ा है.

Source : News Nation Bureau

नोएडा आईपीएल-2021 Republic Day 2021 उत्तर प्रदेश bomb गणतंत्र दिवस Noida Uttar Pradesh बम निरोधक दस्ता bomb squad बम republic-day
      
Advertisment