/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/30/cm-yogi-hathras-80.jpg)
गणतंत्र दिवस से पहले दहशत फैलाने की साजिश, नोएडा में मिली बम जैसी चीज( Photo Credit : न्यूज नेशन)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा में बम की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक नोएडा के छिजारसी कट के पास बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने जांच की तो वह फर्जी बम पाया गया.
छिजारसी कट के पास मिले बम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस (Police) ने पूरे इलाके को खाली करवाकर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद विस्फोटक को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
इस पूरे मामले में नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि छिजारसी कट के पास मिला बम नकली था. कमिश्नर ने कहा कि उसमें किसी भी प्रकार का डेटोनेटर या विस्फोटक नहीं था. वह केवल दिखने में बम जैसा लग रहा था.
गुरुवार को ही नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में बम होने की सूचना दी गई थी. जांच के बाद यह सूचना भी गलत पाई गई थी. 26 जनवरी के ठीक पहले यह दूसरी बार है जब नोएडा पुलिस को बम की झूठी अफवाहों से जूझना पड़ा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us