logo-image

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप

रात करीब 11 बजे एक पैसेंजर ने यह सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी थी. जिसके बाद लोगों और विभाग में हड़कंप मच गया.

Updated on: 25 Apr 2019, 07:27 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में ट्रेन के अंदर बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रेलवे कंट्रोल रूम को प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल जा रही प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. रात करीब 11 बजे एक पैसेंजर ने यह सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी थी. जिसके बाद लोगों और विभाग में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- खेत में काम कर रहीं दादी-पोती पर चीते ने किया हमला, मौत

आनन-फानन में उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. स्टेशन पर ट्रेन की सघन चेकिंग की गई. कई घंटों की चेकिंग के बाद आरपीएफ और जीआरपी को बम या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना कराया. बताया जा रहा है कि फिलहाल बम की सूचना देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

यह वीडियो देखें-