पटाखे खरीदने गई बच्ची का मिला शव, परिवार का आरोप जादू-टोने से मारा गया

शनिवार की रात को भाद्रस गांव में यह लड़की पटाखे खरीदने के लिए अपने घर से निकली थी. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उसका शव रविवार को काली मंदिर के पास झाड़ियों में मिला.

शनिवार की रात को भाद्रस गांव में यह लड़की पटाखे खरीदने के लिए अपने घर से निकली थी. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उसका शव रविवार को काली मंदिर के पास झाड़ियों में मिला.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Body Girl in Kanpur

कानपुर में बच्ची का शव मिला( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक गांव में भयावह घटना सामने आई है, यहां 6 साल की बच्ची की कटी हुई लाश मिली है. बच्ची के कई महत्वपूर्ण अंग समेत उंगलियां भी गायब हैं. पुलिस को किसी जानवर द्वारा हमला किए जाने की आशंका है. खबरों के मुताबिक, शनिवार की रात को भाद्रस गांव में यह लड़की पटाखे खरीदने के लिए अपने घर से निकली थी. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उसका शव रविवार को काली मंदिर के पास झाड़ियों में मिला.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बाबा केदारनाथ के दर पर CM योगी, बदरीनाथ का भी करेंगे दर्शन

लड़की के पिता करण संखवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जादू-टोने के लिए मारा गया है, उसके दोनों फेफड़े गायब हैं. पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि लड़की को किसी जंगली जानवर ने मार डाला हो. एसपी (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने कहा, "बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा." हत्या को लेकर पैदा हुई नाराजगी को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Source : IANS

Kanpur News girl latets news in kanpur body girl in Kanpur कानपुर में बच्ची का शव मिला
      
Advertisment