बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर, ट्यूबवेल की हौदी में मिले तीन बच्चों के शव

अभी तक मृतक बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अभी तक मृतक बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर, ट्यूबवेल की हौदी में मिले तीन बच्चों के शव

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. शनिवार सुबह तीन बच्चों के शव ट्यूबवेल की हौदी में पड़े मिले. बच्चों की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटनास्थल पर गांव वालों का तांता लग गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गोरक्षा के नाम पर गुंडई, महिला समेत 3 युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई है और शवों को ट्यूबवेल की हौदी में फेंक दिया गया. ट्यूबवेल के पास कारतूस के खोखे मिले हैं. इसके अलावा जगह-जगह खून पड़ा हुआ है. तीनों बच्चों की पहचान कर ली गई है. मरने वालों में एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मेरठ में गंग नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे कल से लापता थे. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से बच्चों की तलाश के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने बच्चों को ढूंढने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर के मुंशी अशोक और इंस्पेक्टर धुर्व भूषण दूबे सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वीडियो देखें- 

Bulandshahr Bulandshahr Police Bulandshahr News three Dead bodies found in Bulandshahr Bulandshahr Triple Murder
Advertisment