/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/02/cbse-board-exams-95.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के बाद अब पिछले कुछ दिनों में तेजी से हालात सुधर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस दोनों ही जनजीवन को सामान्य करने में लगे हैं. जिसके कारण इलाके में शांति भी दिखने लगी है. हालातों में दिख रहे सुधारों को देखते हुए सीबीएसई ने भी तय किया है कि हिंसाग्रस्त इलाके में भी अब आगे की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होंगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों और इस्लाम को लेकर दरगाह दीवान ने कही बड़ी बात
आपको बता दें कि CBSE ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके लिए हलफनामा दायर किया है. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और राज्य सरकार को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन क्षेत्रों में परीक्षा का आयोजन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही निर्देश दिया है कि परीक्षा को सरल तरीके से कराने के लिए सभी तरह की सहायता दी जाए.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अलीगढ़ में CAA विरोधी प्रदर्शन स्थल खाली कराया
शिक्षा निदेशक, उत्तर-पूर्व ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है कि जिन स्कूलों में सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के चलते ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
Central Board of Secondary Education: At the same time, considering the difficult situation that continues with some of the candidates, CBSE is prepared to hold examinations at a later date for such candidates who would not be able to appear for the examinations up to 7th March. https://t.co/SZ0s1VBZx6
— ANI (@ANI) March 1, 2020
शिक्षा निदेशक की चिट्टी से यह भी जाहिर होता है कि सीबीएसई बोर्ड उन छात्रों की परीक्षा फिर से आयोजित करेगा जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से शहर के अन्य इलाकों में परीक्षा नहीं हो सकी थी. शिक्षा निदेशक ने दिल्ली पुलिस को लिखे अपने खत में कहा है कि हिंसा के कारण 25 फरवरी से 29 फरवरी के बीच जो परीक्षाएं स्थगित की गई थीं. अब उनकी नई तारीखों की बाद में घोषणा की जाएगी.