उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित काशीराम कॉलोनी के पास से एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थीनय लोगों की मदद से घायलों को श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Corona Virus : Air इंडिया के विमान से लौटे 324 Indian, 6 लोगों को फ्लाइट में चढ़ने से रोका; जानें क्यों
क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के अनुसार, अयोध्या की कांसीराम कॉलोनी में एक स्कूटी सवार पर देसी बम फेंका गया. इस धमाके में दो लोग घायल हो गए. पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में बम फेंकने की घटना हुई. पति ने अपनी पत्नी को किसी पुरुष मित्र के साथ देखा था, जिससे नाराज होकर पति ने दोनों पर बम से हमला कर दिया. फिलहाल, दोनों घायल की खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ेंः कागज-कलम से लेकर सिगरेट तक, कप प्लेट से लेकर रसोई की ये चीजें हुई महंगी, जानें Pointers में
अयोध्या में शनिवार की शाम एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में एक युवक व एक महिला घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को जीवित बमों से भरा एक झोला बरामद हुआ है. एसपी सिटी अयोध्या सीओ सिटी अयोध्या सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद है. मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है.