उत्तर प्रदेश के मथुरा से ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

माथुर ने बताया कि पुलिस अब दिल्ली निवासी उस महिला की तलाश कर रही है जो इस मामले में मुख्य भूमिका निभाती थी

author-image
Ravindra Singh
New Update
उत्तर प्रदेश के मथुरा से ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो फोन के जरिये लोगों की महिलाओं से दोस्ती कराकर कथित तौर पर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisment

एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ, जब इन लोगों ने एक शिक्षक को फोन के जरिये महिला का दोस्त बनाकर एक कमरा किराए पर ले लिया और उन दोनों की मुलाकात कराकर कथित रूप से फोटो और वीडियो क्लिप बना लिए और लाखों रुपयों की मांग करने लगे.’ 

उन्होंने बताया कि शिक्षक अमित कुमार ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तो सर्विलांस के सहारे गोकुल बैराज के पास चार लोगों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रविन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, रज्जो पहलवान और नीरज शामिल हैं.

माथुर ने बताया कि पुलिस अब दिल्ली निवासी उस महिला की तलाश कर रही है जो इस मामले में मुख्य भूमिका निभाती थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Blackmail Gang Police arrested Gang of Blackmail mathura
      
Advertisment