वाराणसी में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े, बाजार से दवा गायब

कोरोना संक्रमण के दौरान ब्लैक फंगस बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ गया है वाराणसी में ब्लैक फंगस के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आये है एक महिला की मौत हो चुकी है तो दुसरी तरफ ब्लैक फंगस की दवा बाजार से खत्म हो चुकी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
black fungus

वाराणसी में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना संक्रमण के दौरान ब्लैक फंगस बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ गया है वाराणसी में ब्लैक फंगस के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आये है एक महिला की मौत हो चुकी है तो दुसरी तरफ ब्लैक फंगस की दवा बाजार से खत्म हो चुकी है तो दूसरी तरफ बीएचयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की गई है. वाराणसी में ब्लैक फंगस के केस जैसे ही बढ़े बाजार से इसकी दावा ही गायब हो गयी बीएचयू अस्पताल के बाहार लंका इलाके में जहाँ दवा की सबसे बड़ी मण्डी है पर यहाँ एक भी दवा की दुकान पर ब्लैक फंगस की दवा नहीं मिली.

Advertisment

ब्लैक फंगस के बढ़ते कदम के कारण बीएचयू अस्पताल में अलग से वार्ड के साथ ईएनटी और सर्जरी के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट खुद कहते है की 14 मरीज ब्लेक फंगस के अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा है दवा की थोड़ी कमी है पर दूसरे रिसर्च के लिए जो दवा रखी गई थी उसका भी उयोग कर रहे है प्रशासन से दवा मिलने का आश्वासन मिला है इस समय ब्लैक फंगस की दवा की बाजार में किल्लत थोड़ी चिंता का विषय है सरकार को इस पर ध्यान नही देना चाहिए.

बीएचयू के सीनियर डॉक्टर कहते की ब्लैक फंगस की शिकायत अधिकतर उन्ही को हो रही है जो कोविड पोजेटिव रहे है और क्रिटिकल मेडिकल केयर पर रहे है या तो फिर जो मधुमेह के शिकार है इम्युनिटी कम है उन्हें ज्यादा खतरा है पर ऐसा नहीं है इसका इलाज नहीं दवा से लोग ठीक हो सकते है और होते भी है पर ब्लैक फंगस की दवा न मिलना कालाबाजारी होना इस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए अलग से वार्ड और डॉक्टरों की टीम बेहतर इलाज के लिए गठित की गई है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संक्रमण के दौरान ब्लैक फंगस बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ गया है
  • वाराणसी में ब्लैक फंगस के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आये है
  • एक महिला की मौत हो चुकी है तो दुसरी तरफ ब्लैक फंगस की दवा बाजार से खत्म हो चुकी है

Source : News Nation Bureau

black-fungus Black Fungus Cases Black fungus cases increase in Varanasi ब्लैक फंगस के लक्षण Varanasi COVID Cases वाराणसी में ब्लैक फंगस Black fungus cases increase ब्लैक फंगस केस varanasi ब्लैक फंगस ब्लैक फंगस लक्षण drug
      
Advertisment