भाजपा महिला अध्यक्ष ने की फायरिंग, मामला दर्ज, पार्टी ने किया बाहर

फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और पार्टी ने पद मुक्त कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
manju

मंजू तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रविवार रात 9 बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जहां देशवासियों ने दीए जलाए, वहीं इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने दीप जलाने के बाद फायरिंग की. फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और पार्टी ने पद मुक्त कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की उड़ाई थी हंसी, अब कोरोना संक्रमण से होश उड़े इमरान खान के

भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 5 अप्रैल की एक घटना दिखाई जा रही है. जिसमें मंजू तिवारी द्वारा फायरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में समुचित धाराओं में नगर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है.

यह भी पढ़ेंः भगवान ही मालिकः जमात के संक्रमित तीन सदस्य दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक गए थे बस में

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना का पार्टी ने संज्ञान लिया है. उन्हें पद से तुरंत मुक्त किया जाता है. भाजपा एक अनुशासित पार्टी है उसमें ऐसे किसी कृत्य की जगह नहीं है. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने रिवाल्वर से हवाई फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid 19) के बढ़ते मामलों के कारण शिंज़ो आबे कर सकते हैं जापान में आपातकाल की घोषणा

इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी शुरू हो गईं. मामला सुर्खियों में आने के बाद मंजू तिवारी ने अपने फेसबुक वाल से वीडियो को डिलीट भी कर दिया. जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी. वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता को अपनी गलती का एहसास हो रहा है. मंजू तिवारी ने अपने बयान में कहा कि कल जब मैंने पूरे शहर को रोशनी से सराबोर देखा तो मुझे लगा कि आज दीवाली है. इसी उत्साह में मैंने फायरिंग कर दी. मैं अपने इस कृत्य के लिए सभी से माफी मांगती हूं.

Source : IANS

balrampur corona-virus BJP
      
Advertisment