Mayawati Rally Live: 'सरकार में रहकर सपा को याद नहीं आते PDA और कांशीराम', लखनऊ की रैली में बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

Mayawati Rally Live: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में एक बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Mayawati Rally Live: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में एक बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
BSP Superme Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती Photograph: (BSY YouTube)

Mayawati Rally Live Updates: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को यूपी की राजधानी लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर बड़ी रैली का आयोजन किया. इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी. पूर्व सीएम मायावती की इस रैली का उद्देश्य पार्टी की राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करना था. जिससे 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के लिए खुद को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतारना है.

Advertisment
  • Oct 09, 2025 10:51 IST

    बाबा साहेब के अधूरे कारवां को कांशीराम ने मंजिल तक पहुंचाया- मायावती

    Mayawati Rally Live: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांशीराम ने भारतीय संविधान के मूल निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की मूमेंट से और उनके कड़े संघर्ष और और अथक प्रयासों से देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित में संविधान में दिए गए कानूनी अधिकारों से प्रेरित होकर और उनके बताये रास्ते पर चल कर उनके अधूरे रहे कारवां को मंजिल तक पहुंचाया.



  • Oct 09, 2025 10:44 IST

    सरकार में रहकर सपा को याद नहीं आता PDA: बसपा सुप्रीमो मायावती

    Mayawati Rally Live:लखनऊ की रैली में सपा पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, "जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी और ये स्मारक स्थल बनाए गए थे, तो उन्होंने स्थलों के रखरखाव के लिए पैसा खर्च नहीं किया. जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो वे मीडिया में खबर छपवा रहे हैं कि वे मान्यवर कांशीराम के सम्मान में  संघोष्ठी करेंगे, लेकिन वे जब सरकार में रहते हैं तो ना उन्हें पीडीए याद आता है ना कांशीराम जी की जयंती और ना  ही उनकी पुण्यतिथि. ये उनका दोहरा चेहरा है."



  • Oct 09, 2025 10:26 IST

    सपा सरकार ने नहीं की स्मारकों की देखभाल- मायावती

    Mayawati Rally Live: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, दुख की बात ये है कि बीजेपी की सरकार से पहले जब यहां सपा की सरकार की थी तो उस सरकार ने इस टिकट के पैसे को दबाकर रखा और स्मारकों के रख-रखाव पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया. जिससे स्मारकों की हालत जर्जर हो गई थी. मायावती ने आगे कहा कि तब मैंने यूपी के सीएम को चिट्ठी लिखकर कहा कि हम आपसे ये नहीं कहते कि इनके रखरखाव पर दूसरे मद का पैसा लगाओ, बल्कि यहां आने वालों की टिकट से आने वाले पैसे से इनका रखरखाव किया. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उसके बाद बीजेपी की वर्तमान सरकार ने पूरे मामले को दिखवाया और हमसे वादा किया कि हम जो भी पैसा टिकटों का आया है उसे इन स्थलों के रख-रखाव पर खर्च करेंगे.



  • Oct 09, 2025 10:21 IST

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार का जताया आभार

    Mayawati Rally Live: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, बसपा वर्तमान राज्य सरकार की बहुत-बहुत आभारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी इसलिए वर्तमान राज्य सरकार की आभारी है क्योंकि इस स्थल को देखने आने वाले लोगों की टिकटों का इकट्ठा हुआ पैसा पूर्व की सपा सरकार की तरह वर्तमान भाजपा की राज्य सरकार ने इसे दबाकर नहीं रखा है. बल्कि पार्टी के आग्रह करने पर इसकी मरम्मत में पूरा खर्च किया है. मायावती ने कहा कि जब यूपी में हमारी सरकार थी, और कांशीराम के सम्मान में जब विशाल स्मारक स्थल बनाया गया था, तो हमने उसी समय व्यवस्था की थी कि हम देखने वालों से टिकट की व्यवस्था करेंगे. टिकट से आने वाले पैसे को  कहीं और खर्च ना कर हम उस पैसे को लखनऊ में मौजूद स्मारकों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा.



  • Oct 09, 2025 10:15 IST

    बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली में पहुंची भारी भीड़

    Mayawati Rally Live:  बसपा के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ रैली में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि बहुजन समाज के हित में कांशीराम का सर्मपित जीवन हमें हमेशा याद रहेगा. ऐसे महान व्यक्तित्व को आज मेरे साथ-साथ आप लोग भी अपार संख्या में, बीएसपी की सरकार द्वारा कांशीराम के सम्मान में भव्य मान्यवर कांशीराम स्मारक के कुछ हिस्सों की मरम्मत नहीं होने की वजह से अपने पुष्प अर्पित नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब मरम्मत का काम पूरा होने के साथ आप लोग भी मेरे साथ भीड़ के मामले में अपना पिछला खुद का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां लाखों  की संख्या में इस स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. जिसके लिए पार्टी आपका आभार जताती है.



  • Oct 09, 2025 10:03 IST

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

    Mayawati Rally Live: लखनऊ में बसपा की विशाल रैली के दौरान पार्टी सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, "आप बसपा शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. इस स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं की गई थी, जिसके कारण आप उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पाए थे, लेकिन अब जब इसका अधिकांश भाग पूरा हो गया है, तो आपने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों की संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने आए हैं."



  • Oct 09, 2025 10:00 IST

    दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों के लिए समर्पित हैं मायावती- आकाश आनंद

    Mayawati Rally Live: लखनऊ की रैली के दौरान बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा कि, "उन्होंने (बसपा सुप्रीमो) हर मुश्किल में कांशीराम का साथ दिया और बाबासाहेब अंबेडकर के रास्ते पर चलीं. उन्होंने अपना जीवन करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अन्य समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया. कांशीराम के निधन के बाद भी बहनजी उनके अधूरे कारवां को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं."



  • Oct 09, 2025 09:58 IST

    कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

    Mayawati Rally Live: जानकीरा के मुताबिक, रैली केबाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली के लिए एक अलग योजना तैयार की है. बसपा सुप्रीमो मायावती कबीर तीन घंटे तक मंच पर मौजूद रहेंगी. मंच पर उनके साथ भाई आनंद कुमार, भतीजे आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र सहित सात प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. वहीं रैली के बाद मायावती चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ एक अलग बैठक करेंगी. जिसमें वह उनसे फीडबैक लेंगी. इस फीडबैक के आधार पर बसपा सुप्रीमो संगठन को मजबूत करने और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना बना रही हैं.



  • Oct 09, 2025 09:54 IST

    लखनऊ में बसपा सुप्रीम मायावती की बड़ी रैली

    Mayawati Rally Live: कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी ने एक विशाल रैली की. जिसके चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. लखनऊ में आज कांशीराम स्‍मारक, बंगला बाजार चौराहा और पुराना जेल रोड की तरफ डायवर्जन व्‍यवस्‍था लागू की गई है. कानपुर रोड आलमबाग पारा से आने वाले वाहनों को बाराबिरवा से स्‍मारक स्‍थल नहीं जाने दिया जा रहा. जबकि चारबाग केकेसी से आने वाला यातायात कुंवर जगदीश जेल हाउस बंगला बाजार की ओर नहीं जा पा रहा है. गोमतीनगर हजरतगंज से एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को करियप्‍पा चौराहे से तेलीबाग और शहीद पथ होकर निकाला जा रहा है. रायबरेली रोड से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल से बंगला बाजार की ओर रोक दिए गए हैं.



Kanshi Ram Mayawati Rally kanshi ram death anniversary Lucknow Mayawati rally today UP News mayawati bsp supreme mayawati BSP
Advertisment