अखिलेश यादव ने कहा, नफरत फैलाने के अलावा बीजेपी कुछ नहीं कर सकती, उससे कोई उम्मीद न करें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अखिलेश यादव ने कहा, नफरत फैलाने के अलावा बीजेपी कुछ नहीं कर सकती, उससे कोई उम्मीद न करें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो- @yadavakhilesh)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बीजेपी कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती है.... सिर्फ नफरत फैलाना उसका काम है और लोगों के लिये समस्याएं पैदा करना है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिये बीजेपी के नेता मास्क पहन कर झाड़ू उठा लेते हैं।'

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलू किसानों की स्थिति और गन्ना किसानों को भुगतान न किये जाने की आलोचना की है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी दूसरों पर दोष देती है (राज्य का विकास न होने पर), लेकिन अब वो उत्तर प्रदेश में सत्ता में है... ज्यादातर बड़े शहरों में बीजेपी के मेयर रहे हैं, लेकिन पिछले 10 से 15 साल में कहीं भी कूड़ा नहीं उठाया गया।'

और पढ़ें: सीतारमण ने कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना कांग्रेस की 'बेशर्मी'

उन्होंने कहा, 'झाड़ू उठाने के अलावा मुझे नहीं लगता बीजेपी के पास कोई दिशा है।'

अखिलेश यादव ने कहा कि एसपी की सरकार ने 23 महीने में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाकर तैयार कर दिया था। लेकिन अब ये मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण शीघ्रता से कराए।

और पढ़ें: EC ने नीतीश को दिया 'तीर', जनता की अदालत में जाएगा JDU का बागी खेमा

Source : News Nation Bureau

BJP Akhilesh Yadav Samajwadi Party Uttar Pradesh
      
Advertisment