मोदी लहर के बदले सर्जिकल स्ट्राइक के रथ पर सवार बीजेपी फतह करेगी यूपी चुनाव

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि सेना इसलिए ऑपरेशन करने में सफल रही क्योंकि यह सरकार का फैसला था। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिलेगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मोदी लहर के बदले सर्जिकल स्ट्राइक के रथ पर सवार बीजेपी फतह करेगी यूपी चुनाव

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। पार्टी के एक वरिष्ट नेता ने अपना नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया कि मोदी सरकार की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का फायदा पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनवा में मिलेगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा एक बड़ा चुनावी मुद्दा होगा क्योंकि मोदी सरकार ने सेना को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर आतंकियों को मार गिराने का फैसला लेकर मजबूत 'राजनीतिक इच्छाशक्ति' का परिचय दिया है।

बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा, ''विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा निश्चित तौर पर मुद्दा होगा। आखिर किसने वह (सर्जिकल स्ट्राइक) फैसला लिया ? यह मोदी सरकार थी जिसने सीमा पार जाने का राजनीतिक साहस दिखाया।''

इसे भी पढ़ेंः सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस पर्रिकर आमने-सामने, कांग्रेस का दावा 2011 में भी हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक

उन्होंने कहा कि सेना इसलिए ऑपरेशन करने में सफल रही क्योंकि यह सरकार का फैसला था। नेता ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिलेगा।

देश के सबसे बड़े राज्य में बीजेपी पिछले पंद्रह सालों से सत्ता से बाहर है। पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के सहारे बीजेपी उत्तर प्रदेश में 71 लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है। सर्जिकल स्ट्राइक से पार्टी को जातीय समीकरण की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा और इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव के तरह ही वोट मिलेंगे।

Source : News Nation Bureau

surgical strikes Modi uttar-pradesh-assembly-elections
      
Advertisment