अखिलेश को अभी से दिखाई दे रही है हार, यूपी में भी बनेगी बीजेपी सरकार: अमित शाह

बसपा, सपा, कांग्रेस और अजीत सिंह की आरएलडी भी साथ मिल जाएं तो यूपी में भाजपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकतीं।

बसपा, सपा, कांग्रेस और अजीत सिंह की आरएलडी भी साथ मिल जाएं तो यूपी में भाजपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकतीं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अखिलेश को अभी से दिखाई दे रही है हार, यूपी में भी बनेगी बीजेपी सरकार: अमित शाह

यूपी में भी बनेगी बीजेपी सरकार

अमित शाह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केवल नोटबंदी की माला जप रहे हैं। उन्हें प्रदेश के विकास की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश का विकास बुआ-भतीजे के चक्कर मे रुका पड़ा है। इन दोनों की सरकार ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। यूपी में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

Advertisment

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस विधानसभा चुनाव में बसपा, सपा, कांग्रेस और अजीत सिंह की आरएलडी भी साथ मिल जाएं तो यूपी में भाजपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकतीं।

वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, विपक्ष ने अपने हंगामे से पूरे शीतकालीन सत्र को खराब कर दिया। उनकी किसी तरह की चर्चा की कोई इच्छा ही नहीं थी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आप हमसे सवाल मत पूछिए, हमेशा गड़बड़ हो जाती है, आपका नुकसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की ढाई साल की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है, जबकि पूर्व की सरकार ने घोटालों का रिकॉर्ड कायम किया था। 

अमित शाह के भाषण की मुख्य बातें

  • शाहजहांपुर में मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने देश के वीर सपूतों का नमन करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की।
  • प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए पार्टी कर रही है परिवर्तन यात्रा
  • लोगों की भीड़ को देखकर लगता है प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
  • यूपी का विकास बुआ-भतीजे की लड़ाई में फंसा
  • 15 सालों में बसपा और सपा के शासनकाल में यूपी पीछे हो गया
  • नोटबंदी पर विपक्ष ना करें लोगों को गुमराह
  • यूपी के विकास के लिए बनेगी भाजपा सरकार
  • 2 तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
  • नोटबंदी से मायावती और ममता के चेहरे का नूर बढ़ा, दोनों की उम्र 10 साल बढ़ गई
  • विपक्ष के हंगामे के कारण संसद नहीं चल पाई
  • सभी राजनैतिक दल साथ आएंगे तभी देश से कालाधन खत्म हो पाएगा

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mayawati Amit Shah Rally up assembly election 2017 shahjahanpur parivartan rally bjp parivartan rally
Advertisment