भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लेगी।
वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा, 'छठे और सातवें चरण में बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है। पांच चरणों में बीजेपी की सरकार बनाने का काम उत्तर प्रदेश की जनता ने समाप्त कर दिया है।'
साथ ही अमित शाह ने रेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के फरार होने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि शासन में रहने वालों की जिम्मेदारी है गुनहगारों को पकड़ने की, जबकि इसकी जगह यूपी के सीएम अखिलेश लाचारी के साथ प्रजापति को सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा, 'अखिलेश सरकार को 11 मार्च से पहले प्रजापति को अरेस्ट करना चाहिए। नहीं तो बीजेपी सरकार बनते ही पताल से भी उन्हें खोज लाया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: गायत्री प्रजापति पर तेज हुई सियासत, शाह ने कहा बीजेपी की सरकार बनी तो पाताल से भी खोज निकालेंगे
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हए अमित शाह ने कहा, 'सीएम पूछते हैं कि यूपी के अच्छे दिन कब आएंगे। आप पांच साल में क्यों नहीं ला पाए वे उल्टा हमसे सवाल करते हैं मैं उन्हें तिथि और तारीख बताता हूं। 11 अप्रैल दोपहर 1 बजे से यूपी के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे।'
अमित शाह ने दावा किया कि 2014 की तरह ही यूपी में बीजेपी की आंधी दिखाई दे रही है। अमित शाह ने कहा कि अभी की शासन व्यवस्था के खिलाफ जनता में आक्रोश है और यूपी की जनता मोदी की तरफ देख रही है। अमित शाह के मुताबिक, 'इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अखिलेश सरकार में बेरोजगारी ज्यादा है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह बेरोजगारी भत्ता दे रही है।'
अमित शाह ने बताया कि यूपी के विकास का खांका बीजेपी खींच चुकी है और गुंडाराज की समाप्ति के लिए भी पार्टी ने ब्लूप्रिंट तैयार रखा है।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी शनिवार से वाराणसी में मंत्रियों के संग करेंगे कैंप, जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!
Source : News Nation Bureau