नोटबंदी का फ़ैसला यूपी विधानसभा में बीजेपी को दिलाएगी जीत

उत्तरप्रदेश की जनता में इस फ़ैसले को लेकर ख़ुशी का माहौल है, जबकि भ्रष्ट नेता, अधिकारी और उद्योगपति बौखलाए हुए हैं।

उत्तरप्रदेश की जनता में इस फ़ैसले को लेकर ख़ुशी का माहौल है, जबकि भ्रष्ट नेता, अधिकारी और उद्योगपति बौखलाए हुए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी का फ़ैसला यूपी विधानसभा में बीजेपी को दिलाएगी जीत

File Photo- Getty Image

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह ने नोटबंदी को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नज़रिये से काफी महत्वपूर्ण बताया है। महेंद्र सिंह ने कहा कि ये फैसला बीजेपी को उत्तरप्रदेश में सत्ता तक पहुचाने वाला साबित होगा।

Advertisment

उत्तरप्रदेश की जनता में इस फ़ैसले को लेकर ख़ुशी का माहौल है, जबकि भ्रष्ट नेता, अधिकारी और उद्योगपति बौखलाए हुए हैं।

दरअसल उत्तरप्रदेश में परिवर्तन रैली चलायी जा रही है जिसके मद्देनज़र बीजेपी के सभी नेता लोगों के बीच अपने एजेंडे का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। रविवार को कुशीनगर में मोदी रैली को संबोधित करने वाले हैं। राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह रैली के संयोजक हैं और तैयारियों का जायज़ा भी ले रहें हैं।

यहां पर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बसपा और सपा पार्टी में इस फैसले से ख़लबली मची हुई है। मुझे मालुम है यूपी की जनता उनकी बौखलाहट को समझ रही है।

उन्होंने कहा कि रैली में आयी भीड़ को देख कर लगता है कि हमारे वोट बैंक में इज़ाफ़ा हुआ है। यहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं और हमें भरोसा है कि इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी।

Source : News Nation Bureau

up-election Mahendra Singh demonetisation parivartan raaly
Advertisment