बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद रवि किशन, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन बाल-बाल बच गए हैं. रविवार को रवि किशन की प्लेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई.

author-image
nitu pandey
New Update
बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद रवि किशन, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो)

बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन बाल-बाल बच गए हैं. रविवार को रवि किशन की प्लेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रवि किशन को दूसरे विमान से राजमाता विजायराजे सिंधिया एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना किया गया.

Advertisment

जानकारी की माने तो रविकिशन दिल्ली से सुबह 9.30 बजे राज्यसभा सांसद प्रभात झा की स्वेच्छा अनुदान राशि वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे. सम्मान समारोह के बाद जब वो रवाना हुआ तो उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद ग्वालियर एयरपोर्ट पर फिर से उतारा गया. विमान को ठीक करने में 1 घंटे का वक्त लगा. हालांकि इस दौरान रवि किशन को दूसरे विमान से भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

बता दें कि रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में कर चुके हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. लोकसभा चुनाव में वो गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

BJP MP Ravi Kishan Jet Airways Emergency Landing Gwalior ravi kishan
      
Advertisment