मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने यूपी पुलिस को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी सांसद ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस के नकारात्मक रवैये के कारण लखनऊ में अपराधी निरंकुश हो चुका है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ हेलमेट न पहनने वालों को पकड़ती है.
कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस के सामने अपराधी लोगों को गोली मार दे रहे हैं. पुलिस वाले पुलिसिंग छोड़ कर वसूली कर रहे हैं. पुलिस सिर्फ हेलमेट न पकड़ने वालों को ही पकड़ती है. एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस वाले प्रापर्टी डीलर से मिले हुए हैं. हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
एक अन्य ट्वीट में सांसद ने कहा कि सीतापुर जिले में ज्यादातर थानेदारों की मनमानी के कारण आम लोग परेशान हो रहे हैं. पुलिस वालों ने सरकार को बदनाम करने का ठेका उठा रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का कामगाज वसूली पर आधारित है तो पुलिस का भय स्वाभाविक तौर पर खत्म होगा.
Source : News Nation Bureau